अंकुर तिवारी, धमतरी। रूद्री के अपने सरकारी क्वार्टर में सब-इंस्पेक्टर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर टिम्बक राव नायक लंबे अरसे से बीमारी से परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने बताया कि सुबह मृतक की पत्नी मंदिर गई थी इसी बीच टिम्बक राव 56 वर्ष ने घर के पंखे में फंदा डाल कर फांसी लगा ली, उनकी पत्नी जब घर लौटी तो इसकी सूचना वहां निवासरत अन्य कर्मचारियों को दी.

टिम्बक राव धमतरी के अजाक थाने में पदस्थ थे. रुद्री थाना पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नायक के आरक्षक बेटे की 2015 में बस्तर में मौत हो गई थी, उसके कुछ समय बाद वे सूनापन महसूस करते थे. एक बेटी है जिसका विवाह हो चुका है. आवास में पति-पत्नी दोनों ही रहा करते थे.

इसे भी पढ़ें : रायपुरः 3 बच्चों का पिता Snap Chat में करता था चेटिंग, पत्नी ने मना किया तो…

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि टीआर नायक अजाक थाना में पदस्थ थे. पति-पत्नी दोनों अक्सर सुबह मंदिर जाया करते थे, लेकिन शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी पत्नी को मंदिर भेजकर लगभग 6 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. कुछ समय से अस्वस्थ रहा करते थे.

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed