रायपुर. देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वाॅच की ओर हर वर्ष की तरह इस साल भी विश्व पर्यावरण दिवस पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सहयोग से कार्टून प्रतियोगिता आयोजित की गई. ऑनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता को देश भर के कार्टूनिस्टों से अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ. जूरी मेंबर ने प्रविष्टियों की गुणवत्ता के देखते हुये प्रथम तीन पुरस्कार को दो दो प्रतियोगियों में बांटना श्रेयस्कर समझा.
बता दें कि यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में उम्र का कोई बंधन नहीं होता और कोई भी व्यक्ति अपनी प्रविष्टि ई मेल के माध्यम से भेज सकता है. कार्टून वाॅच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि हर वर्ष इस प्रतियोगिता का विषय यूनाइटेड नेशंस एनवाॅयरमेंट प्रोग्राम- यूएनईपी द्वारा चयनित विषय को लेकर ही रखा गया था. इस वर्ष यूएनईपी ने अपने विषय इको सिस्टम की पुनर्बहाली के माध्यम विश्व में इको सिस्टम को हुए नुकसान को केन्द्रित किया है.
यूएनईपी के अनुसार इको सिस्टम को पुनः बहाल करने के लिए हमें पेड़ उगाने होंगे, ग्रीन सिटी बनाने होंगे, बाग बगीचों को पुनः उनके असली रूप में रहने देना होगा. हमारे खान पान में सुधार करना होगा. नदियों और समुद्र तटों को स्वच्छ करना भी होगा और रखना भी होगा. आज हमारे शहर जंगल को लीलते जा रहे हैं और पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. इस बार प्रथम पुरस्कार हैदराबाद के वल्लूरी कृष्णा और जम्मू कश्मीर के मनोज चोपड़ा को प्राप्त हुआ. दोनों को 5-5 हजार नगद पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. द्वितीय पुरस्कार भी दो लोगों को प्रदान किया जा रहा है. जो दिल्ली के मनोज कुरील और मुंबई के सुरेश सावंत को प्राप्त होगा. दोनों को 3500 रूपए प्रदान किए जायेंगे. इसी तरह तीसरा पुरस्कार दार्जिलिंग के अभी मुखर्जी और मुंबई के प्रशांत कुलकर्णी को दिया जा रहा है, दोनों को 2500 रूपए नगद प्रदान किए जायेंगे. इसके अलावा 20 विशेष पुरस्कार रखे गये हैं. इन 20 लोगों को एक-एक हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वे बीस नाम इस प्रकार हैं.
इसे भी पढ़ें – अदाणी समूह ने मनाया विश्व पर्यावरण उत्सव, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
छग के जगदलपुर, बस्तर से वैभव चौधरी, इंदौर से आनंद राजपूत, मुंबई से अरूण इनामदार, तेलंगाना से अशवाक, पुणे से चंद्रशेखर और गोपीनाथ, केरल से दिनराज और टीवी मेनन, बैंगलोर से पांडुरंगा राव, रघुपत श्रृंगेरी और नंनजुंदा, भोपाल से नीलशेखर हांडा, महाराष्टृ से रविन्द्र बालापुरे और दिनेश धंगवाल, सिवनी से रोहित शुक्ला, आंध्र प्रदेश से गुटुल्ला और नागिशेट्टी, हैदराबाद से वर्चस्वी, विजयवाड़ा से नागूशेट्टी और कर्नाटक से सुरेश वेग्गा शामिल हैं. इन सभी को पुरस्कार राशि आनलाईन टा्रंसफर की जायेगी, साथ ही इन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा.
Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें