छिंदवाड़ा। पूर्व मंत्री और सांसद कमलनाथ की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है. एक कांस्टेबल ने कमलनाथ के ऊपर राइफल तान दी. घटना के बाद से शासन प्रशासन स्तर पर हड़कंप मच गया है. घटना छिंदवाड़ा एयर पोर्ट की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि कमलनाथ नवअध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे. उसी दौरान जब वे छिन्दवाड़ा एयरपोर्ट पहुंचे तो कान्स्टेबल रत्नेश पवार ने उनके ऊपर राईफल तान दी. घटना के बाद हड़कंप मच गया. कांस्टेबल ने कमलनाथ के ऊपर राइफल क्यों तानी इसकी वजह पता नहीं चल सकी है.
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल छिन्दवाड़ा पुलिस लाइन में पदस्थ है. घटना के बाद एसपी छिंदवाड़ा ने कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
आपको बता दें कि कमलनाथ 10 बार सांसद रह चुके हैं, वे छिंदवाड़ा से सांसद हैं और केन्द्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.