रायपुर- छत्तीसगढ़ के खेल जगत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि हैं. दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव में विक्रम सिसोदिया को ज्वाइंट सेक्रेटरी चुन लिया गया है. उनका कार्यकाल 2018 से 2022 तक का होगा. सिसोदिया छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के ओएसडी सिसोदिया हाल ही में आॅस्ट्रेलिया में होने वाले काॅमनवेल्थ गेम्स के लिए चीफ डी मिशन बनाए गए थे. आॅस्ट्रेलिया में चीफ डी मिशन के कांफ्रेंस में भी सिसोदिया गए थे. काॅमनवेल्थ गेम्स में उनके ही नेतृत्व में देश की टीम आॅस्ट्रेलिया रवाना होगी.
इधर भारतीय ओलंपिक संघ में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. विक्रम सिसोदिया को टेनिस के क्षेत्र में होने वाले देश के बडे़ टूर्नामेंट्स गोंडवाना कप को दोबारा शुरू किए जाने का भी श्रेय जाता है. इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया है. सिसोदिया के प्रयास से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टेनिस कोर्ट बनाए जाने की दिशा में राज्य सरकार तेजी से प्रयास कर रही है.