लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर ललितपुर, लखनऊ बांदा और मथुरा में चल रहे बाईपास, फ्लाईओवर आदि के एक-एक निर्माण कार्य के लिए  41 करोड़ 9 लाख 29 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है. इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग ने जारी कर दिया है.

इन कार्यों में ललितपुर में महरौनी बाईपास, लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चौराहा, बांसमंडी चौराहा, नाका हिंडोला चौराहा, डीएवी कॉलेज के मध्य 3 लेन फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य मथुरा में, गोवर्धन परिक्रमा में, तीर्थ यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए गिरिराज के चारों तरफ बाह्य परिक्रमा मार्ग के अवशेष भाग एनबीजी मार्ग से मथुरा डींग मार्ग तक फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य व बांदा में बांदा बाईपास (19.4 किमी) का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है.

इसे भी पढ़ें – 8 प्रमुख मार्गों के चालू कार्यो के लिए 78 करोड़ 28 लाख 60 हजार की धनराशि अवमुक्त

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए. साथ ही कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे कराए जाएं.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported