रायपुर- जमीन घोटाले मामले पर ईओडब्ल्यू में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद पीसीसी चेयरमेन भूपेश बघेल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी एजेंसी से जांच करवा ली जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की धांधली और कमीशनखोरी के मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। कमीशनखोरी के मामले को लेकर कांग्रेस के आंदोलन से घबराकर सरकार ने ये कार्रवाई की है।
ईओडब्ल्यू में प्रकरण दर्ज होने के बाद भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर कहा कि- मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि किसी भी एजेंसी से जांच करा लें, जिससे उनके मित्र अजीत जोगी को संतुष्टि मिल सके। बघेल ने कहा कि मैंने सरकार से अजीत जोगी की जाति के बारे में पूछा था। जोगी के बेटे के जन्मस्थान के बारे में पूछा था, लिहाजा मेरे खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा रही है।
बघेल ने ये भी कहा कि ये अजीत जोगी की मजबूरी है कि वो सरकार के करीबी बने रहने के लिए इस तरह का प्रपंच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक राजनीति मुद्दे पर ही कांग्रेस सवाल पूछती रही है। किसी पर व्यक्तिगत आरोप नही लगाया गया है, लेकिन अब बीजेपी के मंत्री और नेता से भी सवाल पूछे जाएंगे, क्योंकि बीजेपी सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि जमीन का आबंटन नियमानुसार हुआ है। भूपेश बघेल ने कहा कि हम लोग संघर्ष से घबराने वाले नहीं है।