आजमगढ़. छतीसगढ़ के मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस पुलिया की रेलिंग से टकरा गई. इस सड़क हादसा में 20 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया.
आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बऊआपार गांव के पास छत्तीसगढ़ के 24 से अधिक भट्टा मजदूर आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करने के लिए सोमवार की सुबह प्राइवेट बस पर बच्चों संग सवार होकर आ रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि बरदह थाना क्षेत्र के बऊआपार गांव के समीप सुबह करीब सात बजे पहुंची थी. तेज रफ्तार बस अचानक से अनियंत्रित होकर पुलिया के रेलिंग से टकराकर उस पर चढ़ गई. जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई. बस दुर्घटना के बाद खाई में पलटने से बाल-बाल बच गई.
इसे भी पढ़ें – भीषण सड़क हादसा : ट्रक और कार की टक्कर, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, 2 गंभीर
वहीं हादसे में दर्जनों भट्टा मजदूर घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकलवाया और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया. गंभीर रूप से घायल लोगों को आजमगढ़ जिला अस्पताल और जौनपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक