नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस आग की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 15 महिलाएं और 2 पुरुष मजदूर शामिल हैं. जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वो सैनेटाइजर बनाने की बताई जा रही है. इस कारखाने में ज्यादातर महिलाएं काम करती थीं. पीएमओ की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है.
फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि इस प्लांट में जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे. 17 शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं 20 लोगों को प्लांट से निकाल लिया गया है. हालांकि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि ”महाराष्ट्र के पुणे में फैक्ट्री में लगी आग के चलते मारे गए लोगों की खबर से आहत हूं. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना.”
Pained by the loss of lives due to a fire at a factory in Pune, Maharashtra. Condolences to the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2021
पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. PMNRF से मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और इस घटना में घायल लोगों को 50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.
PM @narendramodi has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from the PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to lightning in various parts of West Bengal. Rs. 50,000 would be given to the injured.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021
बता दें कि यह मामला पुणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे इलाके का है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है. वो एक्वा टेक्नोलॉजीज केमिकल फैक्ट्री है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक