नई दिल्ली। राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान अपने हाथों में ले ली है. जिस दौरान राहुल का राजतिलकर हुआ उस दौरान सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा सहित बड़े संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे.

बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भाजपा पर तीखा हमला किया. राहुल ने कहा कि बीजेपी देश में आग लगाने में जुटी है. राहुल ने कहा कि हम बीजेपी को कहते हैं एक बार अाप ने देश में आग लगा दी तो आग बुझाना मुश्किल है. बीजेपी के लोग देश में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

वो तोड़ते हैं हम जोड़ते हैं. वो गुस्सा करते हैं हम प्यार करते हैं यही अंतर है हम में और उनमें अंतर है. राहुल ने कहा आज देश में लोगों को दबाने की राजनीति चल रही है. राजनीति लोगों की सेवा के लिए होती है. उन्होंने कहा हर हमला हमें मजबूत बनाती है. हम कांग्रेस को गैंड ओल्ड और यंग पार्टी बनाएंगे.