लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टीकाकरण को लेकर यूटर्न ले लिया है. वे कभी कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बता विरोध करते थे अब खुद टीका लगवाने को तैयार हो गए हैं.

अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. अखिलेश ने कहा कि वह भी वैक्सीन लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, लेकिन भारत सरकार के टीके का वह स्वागत करते हैं. सोमवार को उनके पिता और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ने वैक्सीनेशन करवाया था.

इसे भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे. साथ ही टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.’

Read more – Over 24.65 Crore Vaccine Doses Supplied to the States UTs: Centre