अजय गुप्ता कोरिया। जिले की ओडगी थाना क्षेत्र में पदस्थ एएसआई और उनके निजी ड्रायवर की अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमले में एएसआई को गंभीर चोटें आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले में उनके ड्राइवर को भी चोट आई है.
मामला बीती रात का बताया जा रहा है एएसआई राजेश प्रताप सिंह अपने निजी वाहन में ड्राइवर के साथ रनई क्षेत्र में गए थे. जहां कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की. आरोपियों ने एएसआई को मरा समझकर उन्हें फेंककर फरार हो गए. इस दौरान ड्रायवर को भी चोटें आई और उसने किसी तरह मौके से फरार होकर अपनी जान बचाया.
घायल ड्राइवर ओडगी पहुंचकर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पटना पुलिस ने मौके पर पहुंची और एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया. जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि एएसआई सिविल ड्रेस में अपने निजी वाहन में रनई क्यों गए थे. हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का दावा है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का पटाक्षेप कर देंगे.