गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून को जिले में 357 करोड़ 23 लाख रुपए के लागत के 516 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इन कार्यों में 176 करोड़ 94 लाख रुपए लागत के 211 विकास कार्यों का लोकार्पण और 180 करोड़ 29 लाख रुपए के 305 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के 3 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भ/स) के 13 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 5 कार्य छग गृह निर्माण मंडल के 1 कार्य, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण संभाग के 2 कार्य, नगर पालिका परिषद गरियाबंद के 1 कार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 10 कार्य एवं जिला पंचायत (मनरेगा) के 176 कार्यो को लोकार्पित किया जाएगा.

वहीं परियोजना क्रियान्वयन इकाई (प्र.मं.ग्रा.स.यो.) के 25 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के 1 कार्य, जल संसाधन विभाग के 2 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) के 19 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 10 कार्य, छग गृह निर्माण मंडल के 2 कार्य, जिला पंचायत (मनरेगा) के 30 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 216 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे. गुरूवार को दोपहर 1 बजे गरियाबंद के ऑक्सन हाॅल में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र अमितेश शुक्ल, विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद अब्दुल गफ्फार मेमन होंगे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material