वाशिंगटन। अमेरिका की जो बाइडेन सरकार ने पूर्ववर्ती ट्रंप सरकार द्वारा tiktok और WeChat पर रोक लगाने के संबंध में दिए गए आदेश को वापस ले लिया है. चीन में स्थापित कंपनियों के स्वामित्व वाले इन एप से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों की पहचान करने के लिए अमेरिका ने खुद समीक्षा करने का फैसला किया है.
व्हाइट हाउस के एक कार्यकारी आदेश में कॉमर्स डिपार्टमेंट को चीन में बनाए गए, कंट्रोल किए गए या सप्लाई किए जाने वाले एप से जुड़े लेन-देन का ‘एविडेंस बेस्ड’ एनालिसिस करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी खासतौर पर उन एप को लेकर चिंतित हैं, जो लोगों के प्राइवेट डेटा जमा करते हैं, और जिनके चीनी सेना या खुफिया गतिविधियों से संबंध हैं.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः एक ही परिवार के 6 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत
गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में tiktok और WeChat पर प्रतिबंध लगाने की कोशिशें की थीं, लेकिन अमेरिकी अदालतों ने इस पर रोक लगा दी थी. भारत ने भी tiktok और WeChat के अलावा चीनी कंपनियों के स्वामित्व वाले 224 एप को डाटा प्राइवेसी की वजह से प्रतिबंधित किया हुआ है.
Read more : Chhattisgarh Announces Black Fungus Treatment Under Ayushman Bharat and Khurchand Baghel Scheme