रायपुर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राजधानी में कोरोना से लड़ने की तैयारी की जा रही है. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राउंड में तैयारी शुरू कर दी गई है. कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकते है. इस आशंका के आधार पर बच्चों के लिए राजधानी रायपुर में 4400 बेड बनाए जा रहे हैं.
निगम ने पहले फेस में 70 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार कर रहा है. इसके लिए इंडोर स्टेडियम में काम शुरू भी हो गया है. यहां ऑक्सीजन, वेंटीलेंटर और नार्मल बेड की सुविधा रहेगी. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोविड हास्पिटल को बच्चों के वाताअनुकुल बनाया जा रहा है. यहां बच्चों के लिए खेलने के तमाम समाग्री, झुला और अन्य खिलौना की व्यवस्था होगी.
महापौर ने कहा कि तैयारी बहुत जरुरी है. यह बच्चों के सवाल है. यहां चांस नहीं लिया जा सकता है, इसलिए अनुमान के आधार पर तैयारी शुरू कर दी गई है. कई दौर की बैठक में विशेषज्ञ डॉक्टरों से सुझाव लिया गया. उसके बाद रूपरेखा बनाकर तैयारी की जा रही है. पहले फेस में इंडोर स्टेडिय को बच्चों के लिए कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए काम जारी है. यहां फिलहाल 70 बेड बनाया जाएगा. जिसमें ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और नार्मल बेंड रहेगा.
इसे भी पढ़ें – डॉक्टरों की मेहनत लाई रंग : ओवेरियन कैंसर से पीड़ित 45 वर्षीय महिला का हुआ सफल उपचार
साथ ही रायपुर में पहले फेस में 44 बेड का प्लानिंग हुआ है. इसमें प्रायवेट सेक्टर भी शामिल है. इसमें से 2 हजार बेड की व्यवस्था निगम करेगी. दवा, वेटिंलेटर और बेड बच्चों के लिए अलग होता है. इसलिए सभी फिर से मंगाया जा रहा है, ताकी तैयारी रहे. विशेष रूप से इसको बच्चों के रोचक अनुरूप बनाया जा रहा है. यहां झुला से लेकर तमाम खिलौना और अन्य मनोरंजन के साधन होंगे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक