नई दिल्ली। इंटरपोल ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया है. इंटरपोल के इंकार की वजह से भारतीय जांच एजेंसियों को झटका लगा है. उधर एनआईए का कहना है कि जब जाकिर नाइक के खिलाफ इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी करने की अपील की गई थी उस वक्त कोर्ट में चार्जशीट फाइल नहीं हो पाई थी जिसकी वजह से इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी से इंकार कर दिया.
एनआईए का कहना है कि अब मुंबई कोर्ट में नाइक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गई है लिहाजा एनआईए एक बार फिर इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी करने की अपील करेगा.
आपको बता दें कि जाकिर नाइक इस्लामिक धर्म प्रचारक हैं. पिछले साल जुलाई 2016 में बंग्लादेश में आतंकवादियों ने दावा किया था कि उन्हें जेहाद शुरु करने की प्रेरणा जाकिर नाइक के भाषणों से मिली थी. आतंकियों के इस दावे के बाद नाइक भारत से फरार हो गया था.