रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों पर खतरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बात की चिंता नही करनी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि बच्चों में कोई बहुत बड़ी महामारी आने वाली है. उन्होंने कहा कि चिंता इस बात ही करनी चाहिए कि जब तक बच्चों को वैक्सिनेशन नहीं लगवा पाते है, तब तक वे वैक्सीन सुरक्षा कवच से बाहर हैं.