लखनऊ. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव को राजभवन के गांधी हाल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधि व न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे.
बता दें कि संजय यादव का जन्म 26 जून 1961 को हुआ. वे 25 अगस्त 1986 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए. उसके बाद उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में सिविल, रेवेन्यू और संवैधानिक मामलों में वकालत की. उन्होंने मार्च 1999 से अक्टूबर 2005 तक सरकारी अधिवक्ता के रूप में काम किया. संजय यादव मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रहे. 2 मार्च 2007 को वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए और जनवरी 2010 में स्थाई जज बने.
इसे भी पढ़ें – पूर्व IPS ने खुद को सूचना आयुक्त पद के लिए बताया सबसे योग्य, 1 रुपए वेतन पर काम करने को तैयार
वह दो बार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे. 8 जनवरी 2021 को वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने. यहां 14 अप्रैल से वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे. उन्होंने रविवार को मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली.
Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक