कोरबा। छ्त्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक कोरबा प्रवास के दौरान कटघोरा विश्राम गृह में रुके. यहां मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हांथ लिया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह विफल है. साथ ही सरकार नक्सलियों के आगे बी हथियार डाल चुकी है.
धरमलाल कौशिक ने साधा निशाना
धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेशभर में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. बिना रुपयों के लेन-देन कोई काम कराना सम्भव नहीं है. कांग्रेस की सरकार माफियाओं के हाथ में है. प्रदेशभर में रेत माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, कोल माफिया पूरी तह हावी हैं. इसी तरह से राज्य सरकार नक्सलियों के आगे हथियार डाल चुकी है. जो नक्सली भाजपा की सरकार में बैकफुट पर थे, वे आज मुख्य सड़कों पर आ धमके हैं.
कोरोना से निबटने में सरकार फेल- कौशिक
कौशिक ने कहा कि नक्सली अब गांवों में जन अदालत लगा रहे हैं. सुरक्षाबलों के साथ हर दिन आम नागरिकों का गला रेता जा रहा. प्रभावित इलाकों में सरकारी कर्मचारियों की हत्याएं हो रही है. इस तरह सरकार आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर भी पूरी तरह विफल हो चुकी है. कोरोना से भी निबटने में भी भूपेश सरकार पूरी तरह फेल रही.
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में प्रदेश फिसड्डी साबित हुआ है. टीकाकरण को लेकर खुद सरकार के जवाबदार लोगों ने जो भ्रम फैलाया उसका नतीजा यह रहा कि महज आठ लाख लोगों के टीकाकारण में राज्य सरकार के पसीने छूट गए. उनके सारे दावों की पोल खुल गई. इस अव्यवस्था की वजह से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को केंद्र को अपने हाथों में लेना पड़ा.
भूपेश सरकार से संरक्षण प्राप्त अस्पतालों में लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल सका. कोरोना इलाज के नाम पर लोगों को लूटा गया. जिस सरकार के लिए भ्रष्टाचार आज शिष्टाचार बन चुका है. ऐसे सरकार की रवानगी लगभग तय है. आम प्रदेशवासियों को भी इस दिन का इंतजार है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक