रायपुर। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहला रुझान 9 बजे के बाद आएगा. गुजरात के 182 और हिमाचल प्रदेश के 68 सीटों के लिए मतगणना जारी है. एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों ही जगह बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से बन रही है. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे आज होने वाली मतगणना से मेल खाल रही है या नहीं ये कुछ देर में साफ हो जाएगा.
शुरुआती रुझान में बीजेपी फिलहाल कांग्रेस से आगे चल रही है. गुजरात में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में है. जबकि हिमचाल में कांग्रेस के पक्ष में पहला रुझान आया है. लेकिन गुजरात के 18 सीटों पर जो रुझान सामने आए हैं उसमें 12 पर बीजेपी और 6 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश के 11 सीटों में 5 पर कांग्रेस और 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.