रायपुर। ऑक्सफेम इंडिया अपने ‘मिशन संजीवनी’ अभियान के तहत कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मदद कर रही है. छत्तीसगढ़ को ऑक्सफेम इंडिया लगभग 6 करोड़ रुपए की मेडिकल सामग्री और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय पहुंचकर संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपकरण सौंपे. सिंहदेव ने ऑक्सफेम इंडिया द्वारा दिए गए मेडिकल सामग्रियों और उपकरणों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए रवाना किया.
चिकित्सा उपकरणों को किया रवाना
ऑक्सफेम इंडिया द्वारा सरगुजा अंचल के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल और प्रदेश के एक अन्य शासकीय अस्पताल में प्रति मिनट 570 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. संस्था प्रदेश के तीन जिला अस्पतालों और 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिंलेंडर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, पेशेंट मॉनिटर और बीपी मशीन प्रदान करेगी. फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 800 पीपीई किट और पांच हजार मितानिनों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराएगी. 1500 जरूरतमंदों को एक माह का सूखा राशन और हाइजिन किट भी प्रदान किया जा रहा है.
मिशन संजीवनी से लोगों को मदद
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में इस मदद के लिए ऑक्सफेम इंडिया के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए इस समय अधिक से अधिक संसाधन जुटाने की जरूरत है. अनेक संस्थाएं इसके लिए खुद होकर आगे आ रही हैं. उन्होंने ऑक्सफेम इंडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्वास्थ्य विभाग की अधोसंरचना आकार ले रही है. संस्था के सहयोग से इसमें तेजी लाने में मदद मिलेगी.
ऑक्सफेम इंडिया द्वारा मितानिनों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने से वे अपने कार्यों को और बेहतर ढंग से अंजाम दे पाएंगी. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए मेडिकल सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान ऑक्सफेम इंडिया के सीईओ अमिताभ बेहर, क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद शुक्ला, समन्वयक छत्तीसगढ़ प्रकाश गार्डिया, वित्तीय समन्वयक सुरभि अग्रवाल और जितेंद्र कौशिक भी मौजूद थे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक