लखनऊ. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कैप्टन अफजाल अहमद खान का निधन 80 साल की उम्र में सोमवार को हो गया. उनके निधन से ट्रस्ट में शोक की लहर है. दोपहर 2 बजे अयोध्या में सुपुर्द ए खाक किए जाएंगे.
कैप्टन अफजाल अहमद खान ने सोमवार की देर रात लक्ष्मणपुरी कॉलोनी स्थित अपने आवास पर अचानक तबियत बिगड़ने से आखिरी सांस ली. नौ महीने पहले ही उन्हें अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट का सदस्य बनाया गया था. तब से लेकर अब तक वह अयोध्या में भव्य मस्जिद निर्माण के लिए काम कर रहे थे. 21 दिन पहले ही उन्होंने मस्जिद का नक्शा अयोध्या डेवलपमेंट बोर्ड को सौंपा था.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट-इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने प्राधिकरण को सौंपा नक्शा
बता दें कि अफजाल अहमद खान आर्मी में कैप्टन थे. उन्होंने 1965 और 1971 की चीन और पाकिस्तान से हुई जंग भी लड़ी है. उनके साहस और शौर्य के लिए उन्हें सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया था. तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल ने भी उन्हें समाज रत्न राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था.
Read more – Coronavirus: 60,471 Infections Reported; 2,726 Deaths Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक