दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में शाहगढ़ रविवार की देर रात नगर के भगतसिंह वार्ड में बधाई लेने पहुंचे किन्नर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद घायल किन्नर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश में जुटी है. साथ ही घायल किन्नर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.
इसे भी पढ़ें ः सीएम शिवराज का दिल्ली दौरा, प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात, इन विषयों पर होगी बात
जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली थी कि नगर के भगतसिंह वार्ड में एक कुचबंदिया गौड़ जाति परिवार के घर बेटी हुई. जहां जन्मोत्सव की जानकारी मिलते ही नगर के ईदगाह मस्जिद लक्ष्मीबाई वार्ड में रहने वाले कुछ बेटी होने की बधाई लेने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान गढ़ाकोटा के बालाजी मंदिर निवासी किन्नर बिजली के साथ कुचबंदिया परिवार के लोगों ने बुरी तरह से मारपीट की. दोनों पक्ष में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत किन्नरों की ओर से हाथापाई और कुचबंदिया परिवार की तरफ से लाठियां और पथराव कर दिया. जिसमें एक किन्नर घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें ः राम मंदिर घोटाले के ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, राहुल गांधी और कमलनाथ को दी ये बड़ी चुनौती
रविवार की देर रात किन्नर के घायल होने की सूचना मिलते ही अन्य साथी किन्नर भी वार्ड में पहुंच कर हंगामा किया, लेकिन मारपीट करने वाले परिवार के लोग वहां से भाग खड़े हुए. किन्नर साथी के साथ हुई पिटाई के हंगामे की खबर मिलते ही शाहगढ़ पुलिस वार्ड में पहुंची और घायल किन्नर के इलाज के लिए अस्पताल ले गई. फिलहाल पुलिस ने किन्नर की शिकायत पर पिटाई करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें ः नकली कोरोना जांच घोटाला में कांग्रेस कोर्ट जाने की तैयारी में, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा- ये महा घोटाला है
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक