राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भगवान श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा कथित तौर पर करोड़ों का घोटाला सामने आने के बाद सियासी उठापटक भी तेज हो चुकी है। इसे लेकर मध्यप्रदेश में भी सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। इसी बीच राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस पर आ रहे बयानों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पलटवार किया है।

अरुण यादव ने नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा ‘गृह मंत्री को सत्ता का नशा चढ़ गया है। कुर्सी मिली तो पच नहीं रही है। उन्हें मेदांता में भर्ती होना चाहिए, ताकि इलाज ठीक-ठाक हो जाए।’

इस ट्वीट के बाद शुरू हुई बयानबाजी

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित राम मंदिर घोटाले को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था ‘श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं- उनके नाम पर धोखा अधर्म है!’

जिसके बाद गृह मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस ट्वीट को लेकर राहुल गांधी को निशाने पर लिया था और उन्हें चैलेंज करते हुए कहा था कि आप मुझसे बहस करें तो मैं बताऊंगा कि हिंदू और हिंदुत्व क्या होता है। गृह मंत्री ने कहा था ‘जो लोग कल तक राम के अस्तित्व को ही नकार रहे हैं वो आज राममंदिर और धर्म की बातें कर रहे हैं।

ट्वीट कर साधा था निशाना

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने अपने एक ट्वीट के जरिए भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया था। जिसमें उन्होंने लिखा ‘हिंदुओं की आस्था के केंद्रों पर राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह ही नहीं, पूरी कांग्रेस विवाद खड़े करती रही है। दिग्विजय सिंह आज राममंदिर पर सवाल कर रहे हैं। पहले उन्होंने कश्मीर पर आपत्तिजनक बयान दिया था। कांग्रेस का मूल मकसद सिर्फ हिंदुओं की धार्मिक आस्था के साथ छेड़छाड़ करना है।’

इसे भी पढ़ें ः राम मंदिर घोटाले की जांच करेंगे बजरंगबली! SCAM का पर्दाफाश कराने कांग्रेस पहुंची रामलला की शरण

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें