लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों के क्रम में इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड गेहूं की खरीद की गई है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 53,80,801.30 मी. टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मुहैया कराने की दृष्टि से गेहूं खरीद अभी 20 जून तक जारी रहेगी.

शाही ने कहा कि इस वर्ष 1216821 किसानों से 10,627.083 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड गेहूं खरीद की गई है, जो कि विगत वर्ष की तुलना में काफी अधिक है. उन्होंने बताया कि किसानों को कुल देय धनराशि के सापेक्ष अब तक 8776.218 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें – यहां गेहूं खरीद का नया रिकॉर्ड, वर्ष 1974 के बाद किसानों ने बेचा सबसे ज्यादा गेहूं, सभी सरकारी गोदाम फुल

कृषि मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 में 11,27,195 किसानों से 9231.99 करोड़ रुपए के 52.92 लाख मी. टन गेहूं की खरीद की गई थी, जो उस समय की रिकॉर्ड खरीद थी. उन्होंने बताया कि देश की आजादी के उपरांत अब तक की प्रदेश में सर्वाधिक गेहूं खरीद सुनिश्चित की गई है.

Read more – Coronavirus: 60,471 Infections Reported; 2,726 Deaths Observed