रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के राष्ट्रीय संगठन में शामिल होने की खबरों को पीएल पुनिया ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है.  प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि प्रदेश संगठन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है, सिर्फ आंशिक फेरबदल होगा. उन्होनें उन अफवाहों को भी नकार दिया जिसमें भूपेश बघेल का दिल्ली में राहुल गांधी की टीम शामिल होने की बात कही जा रही थी. पुनिया कहा कि मीडिया में आप लोग ऐसी खबरें बनाते हैं, फिर उसी का आप ही लोग खंडन करते रहते हैं. जाहिर तौर पर पुनिया ने भले ही स्पष्ट तौर ये नहीं कहा हो, लेकिन उनके बयानों से यह स्पष्ट है कि भूपेश बघेल के हाथ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कमान रहने वाला हैं.

एससी आरक्षण पर पुनिया मौन
पुनिया ने प्रदेशवासियों को गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते हुए कहा कि समाज में सभी को एक समान रहने का संदेश देने वाले बाबा की आज जयंती है. हम सब समाज के भीतर और अपने जीवन में समरसता और एकता की भावना लेकर चलें. लेकिन पुनिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण में हुई कटौती पर कुछ नहीं कहा. पुनिया उस सवाल पर भी मौन रहे जिसमें कम किए गए आरक्षण को वापस देने की बात एसी वर्ग ने सीएम से की है. इस पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने  अनुसूचित जाति वर्ग को आश्वस्त किया है कि आरक्षण बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.