रायपुर। गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजों को लेकर राजनीतिक बयानों का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बयान के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता और मारवाही विधायक अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा निशाना साधा है. अमित जोगी ने कहा कि गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणाम ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा को केवल और केवल क्षेत्रीय दल ही परास्त कर सकते हैं, कांग्रेस में दम नहीं है.
बंगाल, बिहार, उड़ीसा और दिल्ली के उदहारण हमारे सामने हैं. गुजरात में जहाँ जनता में भाजपा के विरुद्ध व्यापक रोष था, वहीं कांग्रेस के प्रति अविश्वास भी था. गुजरात में एंटी इन्कम्बेंसी को कांग्रेस अपने पक्ष में करने में असमर्थ साबित हुई. दोनों ही राष्ट्रीय दल जनहित के मुद्दों को छोड़कर जातिवाद और सांप्रदायिकतावाद की राजनीति करते रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी दोनों राष्ट्रीय दल ‘सीडीवाद’ की गंदी राजनीति कर रहे हैं, जबकि जनता, जोगी जी के नेतृत्व में ‘सीजीवाद’ (मतलब छत्तीसगढ़वाद) को जीताने का मन बना चुकी है.