नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल में जहां भाजपा भले ही अपनी सरकार बनाने की ओर अग्रसर नजर आ रही है वहीं इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई ऐसे बड़े नेता रहे हैं जिन्हें करारी मात खानी पड़ी. गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी हारते-हारते बचे लेकिन उनके मंत्रीमंडल के 8 मंत्री चुनाव हार गए हैं.
चुनाव हारने वालों में कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदर सीट से और मांडवी सीट से शक्ति सिंह गोहिल चुनाव हार गए. दोनों ही नेता गुजरात में कांग्रेस के बड़े चेहरों में शुमार रहे हैं.
दोपहर 3 बजे तक आए चुनाव परिणामों में भाजपा ने गुजरात में 92 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी वहीं कांग्रेस ने 75 सीट पर अपना कब्जा जमाया. राज्य की 182 विधानसभा सीटों पर क्रमश: 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान कराए गए थे. आज सुबह मतगणना के साथ से ही भाजपा दोनों राज्यों में अपनी बढ़त बनाए हुई थी. गुजरात में कांग्रेस ने एक्जिट पोल के आंकड़ों को काफी हद तक झुठलाते भाजपा को कड़ी टक्कर दी.