![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुंबई। कोरोना संक्रमण से निपटने देश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इस अभियान को कई लोगों ने ठगी का धंधा बना लिया है. एक ऐसा ही फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव का मामला मुंबई के कांदिवली इलाके से आया है.
कांदिवाली के हीरानंदानी हेरिटेज सोसाटी में 30 मई को वैक्सीन ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें सोसाइटी के 390 लोगों ने टीका लगाया था. हालांकि बाद में पता चला कि सोसाइटी में जो वैक्सीनेशन ड्राइव चली थी, वह पूरी तरह से फर्जी थी. वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान किसी में भी वैक्सीन दिए जाने के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए. अक्सर वैक्सीन के हल्का बुखार या थकान की शिकायत आती है. लेकिन कुछ देखने को नहीं मिला.
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब वैक्सीन लगाने की रसीद मिली. जांच में पता चला है कि जिस दिन सोसाइटी में वैक्सीनेशन ड्राइव की गई थी उस दिन किसी को भी रसीद नहीं दी गई थी. बाद में रसीद देने का वादा किया गया था. वैक्सीनेशन के एवज में लोगों से 1260 रुपए लिए थे. इस तरह सोसायटी के लोगों से कुल 4.91 लाख की ठगी की गई.
जब कुछ लोगों ने रसीद देने का दबाव बनाया तो उन्हें अलग-अलग तारीख के सर्टिफिकेट जारी किए गए. यही नहीं इन सर्टिफिकेट पर अलग-अलग अस्पतालों के नाम लिखे हुए थे. इस संबंध में जब सोसाइटी के लोगों ने अस्पताल में पूछताछ की तो उन्होंने इस ड्राइव से ही इनकार कर दिया.
अस्पताल का कहना है कि उनकी ओर से किसी भी सोसाइटी में कोई वैक्सीनेशन ड्राइव नहीं चलाई जा रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक