नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने हमें एक नई सीख दी है. आज के दौर में हमें सेहतमंद रहना कितना जरूरी है. अब कुछ स्टार फुटबॉलर ने भी पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया है. यूरो कप के मैचों में जितना रोमांच दिख रहा है. उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प खिलाड़ियों की प्रेस कॉन्फ़्रेंस लग रही है. पहले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोका कोला की 2 बोतलें हटाकर कोक कंपनी को तगड़ा झटका दिया. अब फ्रांसीसी खिलाड़ी पॉल पोग्बा ने टेबल से बीयर की बोतल हटाकर सुर्खियां बटोरी हैं.
दरअसल जर्मनी के खिलाफ मैच के बाद खिलाड़ी पॉल पोग्बा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने सामने बीयर की बॉटल देखी. जिसे तत्काल टेबल से हटा दिया. उसे धीरे से नीचे रख दिया. लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. पोग्बा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जबकि UEFA Euro की कोको कोला की ही तरह हैनिकेन ( Heineken) ऑफिशल स्पॉन्सर है.
First Ronaldo with the Coca-Cola…
Now Paul Pogba wasn't happy with the Heineken in front of him at his press conference 🍺❌ pic.twitter.com/SU1ifQPGOP
— GOAL (@goal) June 16, 2021
इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतलें देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. रोनाल्डो ने गुस्से में कहा कि कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए. उन्होंने तत्काल दोनों कोका कोला की बोतलों को टेबल से हटा दिया.
Its Takes Just 15 Secs nd CocaCola Lost $4 Billion Due to Cristiano Ronaldo in 30 Minutes 😍👌😂
#CocaCola pic.twitter.com/UnzOpfTh4g— Zaman Mustafa (@Zamanmustafa19) June 16, 2021
ऐसा करने से कोका कोला के शेयर का रेट 56.10 डॉलर से घटकर 55.22 डॉलर तक पहुंच गया. तब से लगातार कोका कोला के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है. इससे कोका-कोला के बाजार मूल्यांकन में 4 बिलियन डॉलर यानी 293 अरब करोड़ रुपए की कमी आ गई. इस पूरे मामले पर कोका-कोला ने अपने बयान में कहा कि हर किसी को अपनी पसंद की ड्रिंक पीने का हक़ है, सभी का टेस्ट और ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक