नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का दावा को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बाजार की वर्तमान कीमतों पर भूमि की खरीद करता तो उसे कम से कम 24 हजार वर्ग मीटर भूमि मिल सकती थी, जबकि ट्रस्ट ने 18.5 करोड़ रुपए चुकाकर केवल 12 हजार वर्ग मीटर भूमि खरीदी है.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अब तक भूमि के इस घोटाले का यह कहकर बचाव करता रहा है कि उसने यह भूमि बाजार से कम कीमतों पर खरीदी है. लेकिन यह बचाव तथ्यों के आधार पर बिलकुल गलत है. ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई भूमि के ठीक बगल की भूमि उससे बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि अगर आज के बाजार भाव पर भूमि खरीद की जाए तो उसी 18.5 करोड़ रुपए में 24,000 वर्ग मीटर भूमि खरीदी जा सकती है. जबकि ट्रस्ट ने इस कीमत को चुकाकर केवल 12 हजार वर्ग मीटर भूमि ही खरीदी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विहिप का यह दावा भी झूठा है कि हरीश पाठक और अंसारी के बीच हुए समझौते के कारण अंसारी उक्त भूमि सीधे ट्रस्ट को नहीं बेच सकता था.
इसे भी पढ़ें – घोटाले के आरोप की निष्पक्ष हो जांच, तब तक चंपत राय व डॉ. अनिल मिश्र को पद से हटाया जाए – अविमुक्तेश्वरानंद
संजय सिंह ने एक दस्तावेज के सहारे दावा किया है कि हरीश पाठक और अंसारी के बीच में यह एग्रीमेंट 18 मार्च को पहले ही रद्द हो चुका था, लेकिन बाद में नया एग्रीमेंट बनाया गया.
Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक