शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार की नाकामियों को गिनाया। उन्होंने भाजपा सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ लोगों को खाद्यान्न योजना के तहत अनाज मिलेगा, इसका मतलब प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता में से साढ़े पांच करोड़ लोग गरीब ही हैं… तो CM शिवराज ने 17 सालों के कार्यकाल में अब तक क्या किया?
ना कोरोना पर लगाम लगी ना अपराध पर
जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा ‘शिवराज जी के कृत्य और पाप अब बोलने लगे हैं। राज्य विनाश की ओर जा रहा है। भाजपा की सरकार ना कोरोना पर लगाम लगा पाई और ना ही प्रदेश में हो रहे अपराध पर’
17 साल में सिर्फ दिए नारे
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से प्रदेश में मानवता शर्मसार हुई है। साथ ही सरकार का निरीह पन भी देखने को मिला है। 17 साल के सीएम जिन्होंने स्वर्णिम एमपी, समृद्ध एमपी जैसे नारे दिए। किसानों पर लाखों का कर्ज है। आत्महत्याएं बढ़ रही हैं। वो अब चुप क्यों बैठे हैं।
वैक्सीन पर भी खुलकर बात नहीं करती सरकार
पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ये भी नहीं बता पाई कि वैक्सीनेशन का 21 से अभियान चलेगा या नहीं? उनके पास वैक्सीन कितनी है, इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है।
मौतों के आंकड़ों में बड़ा हेर-फेर
वहीं प्रदेश में कोरोना से मौतों के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा ‘जब पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि राज्य में एक लाख मौत हुई हैं, तो उन्हें राजद्रोही कहा गया, लेकिन अब भाजपा खुद कह रही है कि मृतकों के परिजनों को नौकरी सरकारी देगी। जिसकी लंबी लिस्ट भी जारी की गई है। जब आंकड़ों में मृतकों की संख्या कम है तो नौकरी के लिए लंबी फेहरिस्त कहां से आ गई?