बाराबंकी। माफिया डॉन बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस पंजीकरण के मामले में दो और एम्बुलेंस चालकों सलीम व सुरेन्द्र के खिलाफ भी कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज किया गया है. मुख्तार अंसारी के गृह जिले से संबद्ध रखने वाले दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

बताते चलें कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पंजाब जेल में था तो बाराबंकी के नम्बर की एम्बुलेंस का आने-जाने के लिये इस्तेमाल किया करता था. यहां तक पेशी के लिये जाने के लिए इसी एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया था. सोशल मीडिया में इस बात के वायरल होने पर एआरटीओ पंकज सिंह कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया गया. जांच में बात सामने आई कि एम्बुलेंस डॉ. अलका राय के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन जिन कागजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया गया है, उस नम्बर का कोई भी मकान रफी नगर मोहल्ले में नहीं है.

इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मऊ जिले की श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालक डॉ. अलका राय व उनके भाई शेषनाथ राय के बाद मुख्तार के एक और सहयोगी राजनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया. दो दिनों पहले नगर कोतवाली के अंतर्गत मुख्तार के ईनामी गुर्गे आंनद यादव को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे गुर्गे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

इसे भी पढ़ें : नंदीग्राम का संग्राम 46 दिन बाद हाईकोर्ट में, सीएम ममता ने शुभेंदु की जीत को दी चुनौती

गुरुवार को विवेचक निरीक्षक अपराध कोतवाली नगर एमपी सिंह ने एम्बुलेंस चालक सुरेन्द्र शर्मा व सलीम के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराया हैं, वहीं शाहिद व सैय्यद मुजाहिद अब भी फरार हैं. विवेचना में एम्बुलेंस के चालक सुरेन्द्र व सलीम का नाम आने के बाद इन लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज करके पुलिस इनकी भी तलाश में जुट गई है.

Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row