विशाखापट्टनम. देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन को अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है. इसी कड़ी में अब आंध्र प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. आंध्र प्रदेश में समय-सीमा में चार घंटे की अतिरिक्त छूट के साथ इस नाइट कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. इसके बाद 21 जून शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर इसका ऐलान किया है.

यहां सबसे पहले इस साल 5 मई को नाइट कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया गया था. अब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी कारोबारी प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक बंद हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- टीवी से पहले यहां देखने को मिलेगा BIGG BOSS 15, इतने महीने कैद रहेंगे कंटेस्टेंट…

बता दें कि सरकारी कार्यालयों में 21 जून से सामान्य कामकाज बहाल हो जाएगा और कर्मचारियों को संशोधित सारिणी के अनुसार काम पर आने के निर्देश दिए गए हैं. पूर्वी गोदावरी जिले में जहां पर कोरोना के मामले काफी ज्यादा है, वहां पर नाइट कर्फ्यू दोपहर 2 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी भी आंध्र प्रदेश में काफी ज्यादा आ रहे हैं. गुरुवार की सुबह 9 बजे के आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6 हजार 151 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, कोरोना से 7 हजार 728 लोग ठीक हुए और 58 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें- तलाक के बाद इन सेलिब्रिटीज को फिर से हुआ प्यार, लिस्ट में बॉलीवुड के ये बड़े नाम है शामिल…

वहीं, ईस्ट गोदावरी जिले में 1244 नए केस सामने आए जबकि चित्तौर में 937, पश्चिमी गोदावरी में 647 और प्रकाशम में 554 नए मामले सामने आए. तो वहीं बाकी के 9 जिलों में 500 से भी की केस आए.