गरियाबंद। मैनपुर थानाक्षेत्र के धवलपुर में एक अधेड़ की अर्धनग्न लाश बरामद हुई है. गांव के बाहर मिली लाश से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम फिरतु राम यादव है. वह जंगल धवलपुर के नयापारा का रहने वाला था. कल उसकी लाश गांव के बाहर एक कच्चे रास्ते के किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिली थी. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया.
जख्म के अनगिनत निशान
मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि फिरतु राम 16 जून की शाम को घर से निकला. 17 जून की सुबह गांव से बाहर उसकी लाश बरामद हुई. इससे पहले उसके अपने एक महाप्रसाद ( मितान ) और पत्नी के लगातार संपर्क में होने की जानकारी सामने आई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाया जाना और पीएम शार्ट रिपोर्ट में भी यही बात सामने आने से शंका यकीन में बदल रही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही सुलझा भी लिया जाएगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक