शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के उरला थाना इलाके में एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घर में ही पति-पत्नी का शव फंदे पर लटकता मिला है. चार साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी और पत्नी गर्भवती थी. मौका-ए-वारदात पर कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है. जिससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले में की तफ्तीश में जुट गई है.
पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना
जानकारी के मुताबिक पुरूषोत्तम वैष्णव अपनी पत्नी के साथ बेन्द्री रोड चंद्रा स्कूल के सामने किराए के मकान में रह रहा था. दो पहले ही दोनों रायपुर आए थे. पुरूषोत्तम सड़कों पर मोबाइल कवर और एसेसरीज की बिक्री करता था. इसी बीच घर के कमरे में ही पंखे से फांसी पर लटके मिले. पिछले दो दिन से उनका शव लटका हुआ था. पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी लगी, तब पुलिस को सूचना दी गई.
फांसी पर लटकता मिला दंपत्ति का शव
उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि बेंद्री रोड में चंद्रा स्कूल के सामने घर में पति-पत्नी की फांसी पर लटकता शव मिला है. दोनों ने आत्महत्या की है. पिछले 2 दिन से पति-पत्नी दरवाजा नहीं खोले थे. जिसके चलते आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को सूचना भी दे दी गई है. उरला थाना में बुलाकर परिजनों से पूछताछ की जाएगी.
4 साल पहले की थी लव मैरिज
शुरुआती जांच में पता चला है कि जांजगीर निवासी पुरुषोत्तम की शादी 4 साल पहले हुई थी. इन्होंने लव मैरिज की थी. अभी 2 साल से रायपुर में किराए का मकान लेकर गुजर-बसर कर रहे थे. पुरुषोत्तम सड़कों पर मोबाइल कवर और एसेसरीज की बिक्री करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक