मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता Shekhar Suman की मां का निधन हो गया है. मां का देहान्त हो जाने से शेखर सुमन काफी उदास हो गए हैं. इस बात की जानकारी शेखर सुमन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दिया है. अभिनेता Shekhar Suman ने ट्वीट कर लिखा है कि वह अपनी मां के चले जाने से काफी टूट गए हैं और खुद को अनाथ महसूस कर रहे हैं.
अभिनेता Shekhar Suman ने मां के निधन के बाद ट्वीट करते हुए उन्होंने अपनी मां को हर मुश्किल परिस्थिति में उनके और परिवार के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया है. Shekhar Suman का कहना है कि वह अपनी आखरी सांस तक अपनी मां को याद करते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को उनकी मां के लिए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद दिया है.
My beloved♥Mother whom I loved the most in this world left for her heavenly abode yday.i feel orphaned and devastated.Thank you Ma for being there for all of us all the time.i will miss you till my last breath.
Thank you all for your prayers and blessings🙏— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 18, 2021
इसे भी पढ़ें- टीवी से पहले यहां देखने को मिलेगा BIGG BOSS 15, इतने महीने कैद रहेंगे कंटेस्टेंट…
Shekhar Suman ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मेरी प्यारी मां, जिसे मैंने इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार किया था. वह मुझे छोड़ कर स्वर्ग चली गई. मैं अनाथ और बिखरा हुआ महसूस कर रहा हूं. हर समय परिवार के साथ खड़े रहने और साथ देने के लिए आपका धन्यवाद मां. मैं आपको आखिरी सांस तक याद करता रहूंगा.’
My mother is extremely https://t.co/WlAiGJDXxl heart is sinking.She is fighting a grim battle.praying to Lord Shiva to give her the strength to pull out of this crisis.Need ur prayers🙏🙏🙏 pic.twitter.com/t3mGR4nvjM
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 15, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले Shekhar Suman ने 15 जून को ट्वीट कर अपनी मां के तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह भगवान शिव से लगातार प्रार्थना कर रहे हैं, कि उनकी मां के स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार करें. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की थी.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक