यशवंत साहू, भिलाई। भिलाई-3 से लगे नंदौरी सेवा सहकारी समिति के चौकीदार की हत्या का खुलासा हो गया है. वारदात को अंजाम देने वाले सोसायटी में लिपिक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ चोरी की रकम को बरामद किया है.
दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नीतीश बंजारे ने वारदात को अंजाम दिया है. उसका पिता ओमप्रकाश सोसाइटी में लिपिक है. आरोपी वारदात के दिन अपने पिता की जेब से चाबी चुराकर कैश चुराने की नियत से सोसायटी गया था.
इसे भी पढ़ें : आपके बच्चों को भी है मोबाइल में गेम खेलने की लत, तो पढ़े पूरी खबर… कैसे हुई इस बच्चे की मौत
चौकीदार हरिशंकर वर्मा उसे चोरी करते देख हल्ला करने लगा, जिस पर उसने सिर पर वार चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले को लूट की तरह दिखाने के लिए आरोपी ने आलमारी को तोड़ दिया था. लेकिन चोरी के दौरान उसने कई सुराग छोड़ दिए थे, जिससे पुलिस उस तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 लाख 510 रुपए बरामद किए हैं.
Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare…