अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भारी बारिश से मूंग की फसल पानी मे डूब कर खराब हो गई है. किसानों का कहना है कि बारिश ने सब बर्बाद कर दिया. अन्नदाता की हजारों हेक्टेयर मूंग की कटी हुई फसल पानी मे डूबकर सड़ गई है. जिसकी कोई खबर लेने वाला नहीं है. जिले में किसानों की कई हजार हेक्टेयर मूंग की फसल खराब हो गई है.
इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी को जन्म दिन की बधाई देने में शिवराज के मंत्री भूले मर्यादा, कहे ऐसी बात कि..
बता दें कि जिले के उदयपुरा में 10 हजार हेक्टेयर मूंग की फसल खराब हो गई है. वहीं बरेली में 15 हजार हेक्टेयर, बाड़ी में 12 हजार हेक्टेयर, सिलवानी में 12 हजार हेक्टेयर, गैरतगंज में 14 हजार हेक्टेयर मूंग की फसल पानी से खराब हो गई है. किसानों की कटी हुई मूंग की फसल खेतों में पानी में डूब कर सड़ने लगी है. वहीं किसानों को उम्मीद हैं कि कुछ फसल बच जाए इसलिए नेशनल हाइवे 12 पर डाल कर सुखाया जा रहा है, लेकिन फली ने दाना पीकने लगा हैं. सरकार ने 8 जून से 15 जून तक समर्थन मूल्य खरीदी के पंजीयन की घोषणा की थी, लेकिन किसान न तो पंजीयन कर पाया और न ही फसल को तैयार कर पाया.
इसे भी पढ़ें ः MP में अलग-अलग बीमारियों पर रिसर्च के लिए इंस्टीट्यूट, महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर पर पिंक कैम्पेन की होगी शुरुआत
अन्नदाता पर प्रकति की मार ने सब कुछ बर्बाद कर दिया हैं, लेकिन किसान हिम्मत नहीं हारा है. डूबी हुई फसल को सड़क पर डालकर सूखा रहा हैं. किसान की आखिरी उम्मीद है कि कुछ फसल निकल आये. लेकिन अफसोस इस बात का हो रहा हैं कि न पटवारी, न तहसीलदार और न ही अनुविभागीय अधिकारी ने किसानों की बर्बाद फसल को देखने की जुर्ररत नहीं की है.
इसे भी पढ़ें ः मकान का सपना हुआ महंगा, बिल्डिंग परमिशन की शुल्क में होने जा रही है बड़ी वृद्धि
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक