हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना के बाद शहर अनलॉक हो गया है. इस बीच पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरु कर दी है. इस दौरान एसडीएम और सीएसपी की सड़कों पर दादागिरी भी दिखी. यहां एसडीएम प्रद्युमन सिन्हा और सीएसपी जयंत राठौर द्वारा मारपीट की गई, जिसका वीडियो अब वायरल होने लगा है..

इसे भी पढ़ें ः हवाई फायर के साथ रसूखदार ने मनाया जन्मदिन, वीडियो हुआ वायरल

दरअसल शनिवार को राजेंद्र नगर क्षेत्र के चोइथराम चौराहे से लेकर तेजपुर गड़बड़ी पुलिया तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकान-मकान के अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. इस दौरान कार्रवाई का विरोध शुरू हुआ तो सीएसपी जयंत राठौर और एसडीएम ने अपना आपा खो दिया। बात करने पहुंच अधेड़ को एसडीएम ने लात मार दिया और देखते ही सीएसपी ने भी थप्पड़ रसीद कर दिया.

पिता के साथ बदसलूकी और मारपीट होते देख बेटा सामने आ गया, जिसे सीएसपी ने जमकर धमकाया. अश्लील गालियों के बीच सीएसपी ने धमकी देते हुए कहा कि जमीन में गाड़ दूंगा. पुलिस औऱ प्रशासनिक अधिकारी की इस गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है.

इसे भी पढ़ें ः मजूदरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, एक की मौत, 4 गंभीर रुप से घायल

निगम टीम ने यहां करीब 40 अवैध निर्माणों को हटाया. अवैध रूप से बनी इन दुकानों को काफी समय पहले से चेतावनी देकर हटाने को निगम द्वारा कहा जा रहा था. प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एबी रोड स्थित एक ढाबा और नवादा पंथ स्थित एक होटल को जमींदोज कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें ः लापरवाही : मर्च्यूरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, जिम्मेदार खामोश