लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा सदस्य विधान परिषद (मऊ) को प्रदेश उपाध्यक्ष और अर्चना मिश्रा (लखनऊ) व अमित वाल्मिकी (बुलन्दशहर) को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा बीजेपी में शामिल हुए. उनको उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया है. एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. एके शर्मा गुजरात कैडर के अधिकारी रहे हैं. बीजेपी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी के तहत पार्टी ने शनिवार को एमएलसी एके शर्मा को उपाध्य पद पर नियुक्त किया है. उनके अलावा अर्चना मिश्रा को और अमित वाल्मिकी को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – मुलायम सिंह यादव की पूर्व वधू ने थामा BJP का दामन, जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए घमासान

ए के शर्मा पीएम मोदी के साथ 2001 में तब से हैं, जब उन्होंने गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी. वो गुजरात में सीएम कार्यालय के सचिव के बाद सीएम के अतिरिक्त प्रमुख सचिव भी रहे हैं. शर्मा ने गुजरात में होने वाले निवेशकों के सम्मेलन वाइब्रेंट गुजरात के आयोजन का दायित्व भी संभाला था.

Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle