शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया में आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां जंगल में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी में मात्रा में अवैध शराब नष्ट किया है. कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस पर आरोपियों ने पत्थरबाजी भी की. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए.
दरअसल, शनिवार को भोपाल के बैरसिया के सोनकच्छ टपरा, तरावली जोड़ बैरसिया पठार में आबकारी विभाग भोपाल और पुलिस ने संयुक्त रूप से बहुत बड़ी छापामार कार्रवाई की. इस दौरान वहां से जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टंकियों, चलती बड़ी भट्टियों के कन्टेनर से हाथभट्टी मदिरा का जखीरा और भारी मात्रा में लाहन बरामद किया.
इसे भी पढ़ें ः आशिक मिजाज डॉक्टर अपने ही बच्चे की टीचर से रचा रहा था शादी, फिर पहुंची पत्नी और…
बता दें कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार सुबह 5 बजे बैरसिया के ग्राम तरावली, पठार और जंगलों व नालों के किनारे दबिश दी तो, यहां बारिश से खेतों और नालों किनारे कीचड़ जमा था. जिसे मुश्किलों में पार करते हुए टीम ने टपरों में धावा बोला दिया. इस दौरान रहवासी कंजरो ने पत्थरबाजी भी शुरु कर दी थी, लेकिन टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी जंगलों के रास्ते फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें ः गुंडागर्दी : SDM ने मारा लात तो CSP ने चांटा, विरोध करने पर कहा- जमीन में गाड़ दूंगा
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टंकियां में भरा और हाथ भट्टी में चढ़ा लगभग 41 हजार किलोग्राम महुआ लाहन और लगभग 1 हजार 190 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद कर म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 22 मामले दर्ज किए हैं.
इसे भी पढ़ें ः चाचा की कार के चपेट में आई मासूम की दर्दनाक मौत, घर में ही हुआ हादसा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक