सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस योजना को आधुनिक शिक्षा के मंदिर की संज्ञा दी है, उसी स्वामी आत्मानंद सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में इऩ दिनों भर्ती का दौर जारी है. संविदा में टीचर से लेकर चपरासी तक के पदों पर नौकरी दी जाएगी. स्कूल में पढ़ाई अंग्रेजी में होगी ये शर्त भी रखी गई है कि आवेदक अंग्रेजी के जानकार हो, फर्राटे अंग्रेजी, में पढ़ना, पढ़ाना, जानता हो, लेकिन इनके भर्ती के लिए जारी आवेदन को देखकर आवेदक परेशान है और विभाग के लिए ऑफत से कम नहीं है.
इंग्लिश मीडियम स्कूल में लापरवाही की बानगी
भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के पोर्टल लिंक https://deoraipur.com पर आवेदकों को एक डिजिटल फॉर्म भरना होगा इससे वो संविदा भर्ती की इस प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगे इस फॉर्म में फादर की स्पेलिंग Father की बजाए Fother फोदर लिखी है. रेसीडेंशिल की स्पेलिंग RESIDENCIAL जबकि सही स्पेलिंग residential होगी.
आवेदकों की बढ़ी परेशानी
विभाग की गलती कहीं हंसी का पात्र तो कहीं परेशानी का सबब बन गई है. आवेदकों ने नाम नहीं बताने के शर्त में कहा कि फॉर्म में जनरल कैटेगरी चुनने पर भी कास्ट सर्टीफिकेट अपलोड करने की अनिवार्यता दिखाई जा रही है अब इस वजह से आवेदन करने वाले काबिल युवा परेशान हो रहे हैं
9 स्कूलों के लिए भर्ती
जिले अब 9 अलग-अलग स्वामी आत्मानंद स्कूल संविदा भर्ती की जा रही है, इसमें व्याख्यता, शिक्षक, सहायक शिक्षक व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर टीचर, प्रधान पाठक, से लेकर भृत्य और चौकीदार जैसे कुल 253 पदों पर नौकरी दी जा रही है 24 जून तक आवेदन स्वीकार होंगे, स्टाफ का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा ये लिखित परीक्षा 1 जुलाई को ली जानी है फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
इस मामले में ज़िला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा ने कहा कि वेबसाइड का डिज़ाइन करने वाले अलग लोग है ग़लती है उसे तत्काल ठीक कराया जाएगा अभी ज़िम्मेदार अधिकारी को ग़लती सुधारने लिए तत्काल निर्देशित किया जाएगा ताकी किसी भी आवेदक को परेशानी ना हो.
देखिए ये वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक