सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान पर योग किया. वहीं छत्तीसगढ़ में आज वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश के 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए. मैराथन में मुख्यमंत्री सहित मंत्री-विधायक और अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भूपेश बघेल ने कहा कि योग प्राचीन काल से स्वस्थ रहने की विधा बताती रही है. कोरोना काल में योग ने फिर से अपनी महत्ता साबित की है. भले ही व्यस्तता भरी जिंदगी में हम सब योग को भूल रहे थे. लेकिन अब फिर से हमें योग को अपनाना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि योग सदा निरोग रहने का मार्ग बनाता है, इसलिए हमें योग को जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं. योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है, यह भारत की अमूल्य विद्या है जिसका महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। कोरोना काल में योग का महत्व रेखांकित हुआ है। करें योग रहें निरोग.
सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।
योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है, यह भारत की अमूल्य विद्या है जिसका महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है।
कोरोना काल में योग का महत्व रेखांकित हुआ है।
करें योग
रहें निरोग #InternationalDayOfYoga pic.twitter.com/Ah6ZY8igPg— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 21, 2021
प्रदेश में सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया गया. जिसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेंड़िया अन्य विभागों के मंत्री, विधायक, गणमान्य नागरिक,आम लोग वर्चुअली सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया.
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने योगा किया. इस मौके पर मंत्री अकबर ने कहा कि योग जीवन का अभिन्न अंग है. यह हमारे शरीर के लिए जरूरी है. इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने योगासन और प्राणायाम किया. उन्होंने कहा कि योगासन मनुष्य के जीवन के लिए बहुत उपयोगी है. योगासन और प्राणायाम करने से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है. कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने स्वयं इसका अनुभव प्राप्त किया है. मंत्री साहू ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे योगासन और प्राणायाम करें, स्वस्थ रहें और बीमारियों से दूर रहें. दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
‘योग करबो स्वस्थ रहिबो‘
योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन करवा रही है. इस मैराथन की टैग लाइन ‘योग करबो स्वस्थ रहिबो’ रखी गई. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग की ओर से ऑनलाइन ई-प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक