रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच एक 1 करोड़ लोगों का कोराना टेस्ट हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो संदेश के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का आभार जताया है. साथ ही सिंहदेव ने प्रबंधन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग में सफलता का टेस्टिंग बहुत बड़ा माध्यम है. संक्रमण को चिन्हित किए बिना जीत पाना बहुत मुश्किल काम है. टेस्टिंग से ही संक्रमित मरीज़ों को चिन्हित करना संभव हो पाया.
1 करोड़ लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के जंग में सफलता का बड़ा माध्यम टेस्टिंग है. छत्तीसगढ़ ने कोरोना टेस्टिंग एक बड़ा लक्ष्य को हासिल किया है. आज 1 करोड़ टेस्ट का आंकड़ा छू लिया है, क्योंकि टेस्टिंग के बग़ैर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना अत्यंत कठिन कार्य है. टेस्ट होने से पता चल जाता है कि कौन कोरोना संक्रमित है. इससे संक्रमित को अलग रखा जाता है. ट्रीटमेंट से उसको ठीक कर लिया जाता है.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि तेज़ी से टेस्टिंग हुआ, तभी संभव हो पाया है. जब राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लैब बढ़ाएं टीम बढ़ाई. मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही टेस्टिंग आगे भी लगातार जारी रहेगा. कोरोना जंग में योगदान दे रहे हैं. तमाम स्वास्थ्यकर्मी के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं. धन्यवाद के पात्र हैं और मुझे उम्मीद है कहीं यह टेस्टिंग का शृंखला ऐसा ही जारी रहेगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक