बलिया. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह, बलिया को गोद लिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में करोड़ों लोगों की मौत कोरोना महामारी के चलते हो चुकी है, लेकिन सरकार और अधिकारी इस आंकड़े को छिपाने में जुटी है. प्रदेश में सरकार द्वारा अस्पतालों में बेड, दवाओं और जांच जैसी व्यवस्था उपलब्ध कराने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है.
रामगोविंद चौधरी ने घोषणा की है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेते हैं और इस अस्पताल में जनसेवा की सभी आधुनिक उपकरणों और व्यवस्था को बेहतर बनाने का वह हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं कोरोना से स्वयं पीड़ित रहा हूं और मैंने इस महामारी के दौरान लोगों के बीच जाकर भी उनकी बेबसी और पीड़ा को महसूस किया है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना के आंकड़े को लेकर सपा ने बोला हमला, कहा- सरकार सिर्फ कागजों में मैनेजमेंट का खेल रही है खेल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैंने अपने विधायक निधि से भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर में दो, बेरुआरबारी में दो, रेवती में चार, बांसडीह में तीन और सदर अस्पताल में पांच ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध कराए हैं. दु:ख इस बात का है कि अधिकारियों के शिथिल कार्यशैली के कारण वह पत्र एवं विधायक निधि का पैसा भी फाइलों में धूल फांक रहा है.
Read more – 21 Cases of Delta Plus Variant Detected in Maharashtra
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक