बाराबंकी. भाई की बारात गए एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिसके बाद बारात गए युवक की हालत गंभीर हो गई. गंभीर अवस्था में घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पंहुचे. वहां पर इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना बुधवार की सुबह मृतक के परिवार वालों को हुई. इस घटना से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया.
जानकारी के अनुसार थाना रामसनेहीघाट के कस्बा कोटवा सड़क के पास में स्थित ग्राम असौंदा में अपने भाई रंजीत की बारात में शामिल होने गए थे. जाते समय ही मंगलवार की शाम को असौंदा गांव के निकट कोटवा सड़क कस्बे कार से उतरकर पैदल ही सड़क से निकलने लगा. उसी दौरान अयोध्या हाईवे पर आ रहे अनियंत्रित भारी वाहन ने वीरेंद्र यादव (42) पुत्र श्रीराम को रौंद दिया. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पंहुचाया. उसके बाद इलाज के दौरान मंगलवार देर रात जिला अस्पताल में वीरेंद्र की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – शादी समारोह में गुस्साए हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, जान बचाकर भागे दूल्हा और बाराती
बुधवार की सुबह जब मौत की सूचना कटरा गांव में रह रहे परिवार को मिली तो मातम पसर गया. पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि घर मे छोटे भाई की शादी जब तय हुई थी, तभी से परिवार में खुशियों का माहौल था. बारात के ही दिन एक भाई की अकाल मौत हो गई. जिससे शादी की खुशियां तत्काल ही मातम में बदल गई.
Read more – 50,848 Coronavirus Cases recorded; 40 Delta Plus Variant cases Detected
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक