रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ ने विश्व ओलंपिक दिवस के मौके पर निबंध, स्लोगन, चित्रकला और योगासन स्पर्धा का वर्चुअल आयोजन किया. इस स्पर्धा में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने खेल मंत्री उमेश पटेल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के अलावा भारतीय ओलम्पिक संघ के महासचिव राजीव मेहता वर्चुअल रूप से शामिल हुए. वहीं यूनियन क्लब में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा की मौजुदगी में पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

होरा के प्रयासों को मंत्रियों ने सराहा

खेल मंत्री उमेश पटेल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कोरोना महामारी में भी विश्व ओलंपिक दिवस पर इस तरह का आयोजन छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के द्वारा किया है. छत्तीसगढ़ के खेलों को बढ़ावा देने का कार्य हो रहा है. पहले छत्तीसगढ़ के खेलों को बढ़ावा नहीं मिला, लेकिंन भूपेश सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के खेलों कों बहुत ज्यादा बढावा मिल रहा है. छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है. इसके लिए सीजीओए महासचिव गुरूचरण सिंह होरा के प्रयासों की दोनों ही मंत्रियों ने जमकर सराहना की.

होरा ने सीएम का माना आभार

पुरस्कार समारोह के दौरान सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया. होरा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की ही प्रेरणा है, जिसकी वजह से एक बेहतर आयोजन हो पाया है. होरा ने बताया कि 27 जिलों से 3000 प्रतिभागीयो ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा, जहां इस तरह का आयोजन किया गया.

इन्होंने जीता पुरस्कार

निबंध –

विजेता परिधि शर्मा प्रथम दुर्ग
पूजा वैष्णव बलौदाबाजार द्वितीय
चित्रकला साहू तृतीय

चित्रकला
समीर वर्मा बलौदाबाजार प्रथम
गौरव गहिरवारे रायपुर द्वितीय
सागर साहू तृतीय

योगासन 8 से 17 वर्ष में
पुजा चन्द्राकर दुर्ग प्रथम
युक्ति चंद्राकर रायपुर द्वितीय
प्रज्ञा विश्वकर्मा बलौदाबाजार तृतीय

योगासन 18 से ऊपर
जान्हवी कैवर्तष बलौदाबाजार, प्रथम
तनुजा पैंकरा जशपुर द्वितीय
शाम्भी सक्सेना रायपुर तृतीय

स्लोगन
अमन पटेल बलौदाबाजार प्रथम
मयंक दिल्ली वार दुर्ग द्वितीय
सतीश उपाध्याय कोरिया तृतीय

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22