रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना से हुई मौतों का पता लगाने के लिए कांग्रेस द्वारा शुरू किए जाने वाले आउटरीच अभियान पर कटाक्ष किया है. कौशिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के गंभीर प्रयास करने के बजाय राजनीतिक प्रलाप और सियासी नौटंकियों में समय गंवाने वाली अपनी प्रदेश सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने में लगी कांग्रेस की इस सोच पर केवल तरस ही खाया जा सकता है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि एक तरफ समूचा विश्व इस महामारी के आपदा काल से जूझ रहा है और कांग्रेस कोरोना की रोकथाम के प्रयासों को पलीता लगाने, वैक्सीनेशन को विफल करने की कोशिशों और लॉकडाउन में शराब की कोचियागिरी से बेनकाब हो चुकी प्रदेश सरकार के कृत्यों से ध्यान भटकाने का कांग्रेस का हास्यास्पद उपक्रम है. कौशिक ने कहा कि सत्तावादी अहंकार में चूर होकर केंद्र सरकार के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करके कोरोना की रोकथाम की कोशिशों का उपहास करने वाली इसी प्रदेश सरकार की नाकामियों ने पूरे प्रदेश को कोरोना महामारी से जूझने को विवश किया और हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. प्रदेश कांग्रेस अब यह नौटंकी करके क्या सच का सामना करने का साहस रखती है? प्रदेश में कोरोना की दूसरी भयावह लहर के लिए भी तो आखिर प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार है. अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करने की नैतिकता जिस कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार में है ही नहीं, वह ऐसे लाख अभियान चलाकर भी अंतत: राजनीतिक पाखंड के अलावा और कुछ नहीं करने वाली है.

इसे भी पढ़ें – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने किया पौधारोपण

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कोरोना और कोरोना से हुई मौतों की जिम्मेदार जो सरकार कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने के कारण अपनी थुक्का फजीहत कराने में भी शर्म महसूस करने के बजाय अब भी वृथा गाल बजाने में मशगूल हो. उस सरकार और उसके राजनीतिक दल का यह अभियान एक बार फिर झूठी वाहवाही बटोरने और सच से मुंह चुराने वाला ही साबित होगा. कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने टूल-किट एजेंडे में अपनी ताकत खर्च करने के बजाय अगर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर सभी को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक और प्रेरित करने का काम करें तो प्रदेश का ज्यादा भला होगा. कौशिक ने दुहराया कि वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने में कांग्रेस की भूमिका अब आईने की तरह साफ हो चुकी है और अब इसीलिए कांग्रेस ऐसे अभियान चलाकर लोगों को फिर झूठ परोसने का काम कर रही है. वैक्सीनेशन के काम में ढिलाई को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की स्वीकारोक्ति के बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुप्पी इस आशंका को यकीन में बदल रही है कि प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन जैसे महती अभियान को विफल करने के कांग्रेस के टूल-किट एजेंडे के मुताबिक काम करने पर आमादा है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material