सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व जूझ रहा है, लेकिन कांग्रेस की सरकार षड्यंत्र रच रही है. ये कोरोना से लड़ने के बजाय ये आपस में लड़ रहे हैं. इनकी घोषणा पत्र के काम अब तक पूरे नहीं हुए. इन्होंने नशा मुक्ति की बात की थी, लेकिन अब घर-घर दारु बेच रहे हैं. यह बात छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कही.

लल्लूराम डॉट कॉम से खास चर्चा में दुष्यंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार की घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को सब पता है, हमारे कार्यकर्ता जागरूक हैं, इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. उन्होंने सेवा ही संगठन प्रमुख मुद्दा बताते हुए काह कि जनता के बीच में जाना और सेवा को समझना है.

मौत को लेकर कांग्रेस के पर सर्वे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को मौत पर सर्वे की जरूरत नहीं है, वह अपने टूलकिट को देखें. टूलकिट के माध्यम से उन्होंने लाश की राजनीति भी की, उनका सर्वे भी ऐसे ही होगा. वहीं भाजपा संगठन की बैठक को लेकर कहा कि राजनीतिक दल के नाते हमारा दायित्व है कि हम चुनाव के लिए तैयार रहें, और पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार होते हैं.

उन्होंने कहा कि तांबे के बर्तन को बार-बार मांजने की जरूरत होती है, इसलिए हम समय समय पर चिंता करते रहते हैं. 2023 को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे होते हुए कांग्रेस की सरकार कैसे आएगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी, हमने योजनाओं का लाभ देने के लिए धर्म और जाति को नहीं देखी, सभी वर्गों को लाभ दिया जिसका फल मिलेगा.

अनुसूचित जाति मोर्चा की ली बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी अपने कामों का ब्यौरा सौंपने के साथ आने वाले समय को लेकर रणनीति बनाएंगे.  बैठक में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, सरला कोसरिया, कमला देवी पाटले, निर्मल सिन्हा, भूषणलाल जांगड़े सहित एससी मोर्चा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.