आगरा. बारिश के पानी से बचने के लिए कुछ लोग पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे. इसी दौरान पेड़ अचानक ग्रामीणों के ऊपर गिर पड़ा. भारी भरकम दरख्तों के नीचे दबकर पति-पत्नी सहित तीन की मौत हो गई. वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से सभी के शव बाहर निकाले. गांव में तीन मौतों से मातम का माहौल है. दर्दनाक घटना आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा कोरई में गुरुवार दोपहर को घटित हुई. दोपहर में अचानक बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण खेड़ा कोरई के कुछ ग्रामीण पीपल के पुराने पेड़ के नीचे बैठ गए. अचानक पीपल का पेड़ ग्रामीणों के ऊपर गिर गया. जिसके नीचे दबकर धनिया धीमर और उसकी पत्नी रामा देवी के साथ ग्रामीण प्रेम सिंह बघेल की मृत्यु हो गई. वहीं मृतक धनिया का पुत्र पातीराम घायल है.
इसे भी पढ़ें – मौसम का बदला मिजाज : उमस भरी गर्मी के बीच तेज आंधी के साथ बारिश शुरू
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाकर पेड़ के नीचे से दबे तीनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने शवों का पंचनामा भर दिया है. पेड़ के नीचे दबने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक